बुधवार, 22 दिसंबर 2021

Dhami Tweet: BJP नेता बग्गा ने धामी का क्रिकेट खेलते Tweet किया वीडियो, लोग लेने लगे मजे

देहरादून बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो ट्विटर (Twitter) पर ट्वीट किया है। बग्गा ने वीडियो का कैप्शन धामी में दम है लिखा। वीडियो में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी क्रिकेट मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पुष्कर सिंह धामी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वीडियो पर लोगों ने बड़े मजेदार कमेंट किए हैं। आइए देखते हैं वो कमेंट... हिंदुस्तानी यूजर ने लिखा- वीडियो पर न जाएं, बात किसी और कॉन्टेक्स्ट में कही गयी है। हर हर बग्गा घर घर मग्गा। गौरव शर्मा नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा- इतना दम है कि हर गांव में अब रोड, मेडिकल व्यवस्था और स्कूल खुल गए। लोगों की जिंदगी में चार चांद लग गए। शफाक खान यूजर ने धामी की हाथ में प्लास्टर चढ़ाए एक फोटो शेयर करते हुए कमेंट लिखा- एक चौका लगाएं तो हाथ पर प्लास्टर चढ़ गया... छक्का लगाने पर कहां प्लास्टर चढ़ेगा? हेमंत पाठक ने लिखा- करीब 6 माह पहले मुख्यमंत्री बने धामी जी की बॉडी लैंग्वेज बता रही है कि वो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कम समय में एक सधी हुई पारी खेल कर अपनी टीम को विजय दिलाना उनकी बैटिंग में साफ देखा जा सकता है। उमा शंकर शर्मा ने लिखा- धामी जी ऐसे ही आप और कांग्रेस को उत्तराखंड से उड़ा दो देवेश नाम के यूजर ने लिखा- पप्पू होता तो छक्का मारता एक अन्य यूजर ने ये लिखा-


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pii3nU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें