ओम प्रकाश भट्ट, चमोली हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां मंगलवार पंच प्रयागों में विसर्जित कर दी गई। पूर्व रियर एडमिरल ओम प्रकाश राणा और रावत के रिश्तेदार रिटायर्ड कर्नल बिष्ट ने अस्थि कलश गंगा के पावन संगमों में अस्थियां विसर्जित कीं। सेवानिवृत्त रियर एडमिरल राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम को समर्पण करने में रुद्रप्रयाग और जोशीमठ की सेना के अधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया। मंगलवार को सुबह रावत की अस्थियां विसर्जन करने गए दल ने वापसी की। राणा ने बताया कि दल 12 दिसम्बर को सीडीएस और मधुलिका रावत के अस्थि कलश के साथ देहरादून से पंच प्रयाग के लिए निकला था। पहला प्रयाग देवप्रयाग है, जहां अलकनंदा और भागीरथी नदी मिल कर गंगा बनती है। यहां रघुनाथ मंदिर के पास स्थित संगम पर अस्थि विसर्जन किया गया। इसके बाद मंदाकिनी और अलकनंदा के तट पर रुद्रप्रयाग में तथा पिंडर और अलकनंदा के तट पर कर्णप्रयाग में अस्थि विसर्जन किया गया। नंदाकिनी और अलकनंदा के तट पर नंदप्रयाग से होते हुए जोशीमठ में विष्णु प्रयाग में भी रावत की अस्थियां विसर्जित की गईं। राणा ने बताया कि दो दिन तक चले इस कार्यक्रम के बाद उनकी टीम वापस लौट गई।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3m3qf9N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें