रविवार, 12 दिसंबर 2021

गैरसैंण में विस भवन का नामकरण दिवंगत जनरल रावत के नाम पर हो : कांग्रेस

देहरादून, 12 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में स्थित विधानसभा भवन का नाम हाल में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखे जाने का सुझाव दिया है।

यहां संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि शनिवार को गैरसैंण के भराडीसैंण क्षेत्र में स्थित विधानसभा के सम्मुख दिवंगत जनरल रावत, उनकी पत्नी तथा हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए 11 अन्य सैन्य अधिकारियों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों से यह सुझाव सामने आया है।

अपने सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा लोगों का आभार व्यक्त करते हुए रावत ने कहा कि लोगों की इच्छा है कि भराडीसैंण में स्थित विधानसभा भवन का नामकरण जनरल रावत के नाम पर हो।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके अलावा, भराडीसैंण विधानसभा भवन से लगे आवासीय परिसर का नाम उत्तराखंड के ही एक और सपूत जनरल बीसी जोशी के नाम पर किया जाना चाहिए तथा भविष्य में विकसित होने वाले भराडीसैंण टाउनशिप का नाम वीरचंद्र सिंह गढ़वाली के नाम पर होना चाहिए।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33nN01E

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें