शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

चमोली जिले के उर्गम घाटी में भूस्खलन से 50 मीटर लम्बा मुख्य मार्ग टूटा, 200 पर्यटक फंसे

रजनीश कुमार, चमोली जोशीमठ ब्लॉक के हेलंग उर्गम मुख्य मोटर मार्ग का लगभग 50 मीटर हिस्सा गुरुवार शाम को अचानक टूट गया। बताया जा रहा है कि मार्ग खुलने में लगभग दो हफ्ते लग सकते हैं। मार्ग के टूटने पर लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मार्ग कट गया है, जिससे 200 से अधिक स्थानीय लोग व पर्यटक फंस गए हैं। चमोली जिले में जोशीमठ ब्लॉक स्थित हेलंग उर्गम मोटर मार्ग हेलंग से 3 किलोमीटर आगे मुख्य मार्ग का 50 मीटर हिस्सा भारी भूस्खलन की चपेट में आने से ढह कर कल्पगंगा में समा गया। जिसके बाद से मुख्य मार्ग पर आवाजाही पूर्ण रूप में बंद हो गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भूस्खलन का क्षेत्र बड़ा होने के कारण सड़क खुलने में लगभग दो सप्ताह का समय लग सकता है। वहीं, मार्ग को खोलने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पैदल वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया जा रहा है। ग्राम प्रधान अनूप नेगी ने बताया कि सड़क बंद होने से उर्गम, डुमुक, कलगोठ, जखोला, सहित कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है। ग्रामीणों के साथ-साथ में योगध्यान बदरी मंदिर और पंच केदार में कल्पेश्वर मंदिर के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रदालुओं के सामने खासी दिक्कतें आ गई हैं। लगभग 200 से अधिक स्थानीय लोग और पर्यटक उर्गम घाटी में फंस गए हैं। जो अपने वाहनों में ही सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3FKcNPQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें