![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88447644/photo-88447644.jpg)
देहरादूनकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री () के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को पार्टी ने दिल्ली तलब किया है तो वहीं दूसरी (Manish Tewari) ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। वे लिखते हैं- पहले असम, फिर पंजाब, अब उत्तराखंड...भोग पूरा ही पाऊं गे, कसर न रह जावे कोई'। तिवारी इससे पहले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को लेकर भी कांग्रेस हाईकमान पर निशाने साधते रहे हैं। हरीश रावत ने क्या लिखा था?बुधवार 22 दिसंबर को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा था कि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। दिल्ली बुलाए गये कई नेताकांग्रेस विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल शपाल आर्य और हरीश रावत को शुक्रवार 24 दिसंबर को पार्टी ने नई दिल्ली बुलाया है। कयास लगाये जा रहे हैं कि पार्टी इस बैठक में हरीश रावत को लेकर बड़े फैसले ले सकती है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pmm4HX
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें