बुधवार, 29 दिसंबर 2021

Pithoragarh Earthquake: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.1

पिथौरागढ़ उत्तराखंड में एक महीने में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार रात को प्रदेश के आने की खबर है। हालांकि, यह ज्यादा खतरनाक नहीं था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। इससे पहले 5 दिसंबर को प्रदेश के दो जिलों उत्तरकाशी और टिहरी में भूकंप महसूस किया गया था। जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इससे किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप देर रात 12 बजकर 39 मिनट पर आया और इसका केंद्र असकोट में 10 किलोमीटर की गहराई में था। महार ने बताया, 'भूकंप हल्की तीव्रता का था और इसके कारण अब तक किसी भी क्षति की खबर नहीं है।' बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड काफी संवेदनशील इलाका है। इससे पहले 5 दिसंबर को भी प्रदेश के उत्तरकाशी और टिहरी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3HjPBbB

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें