मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में सीमावर्ती पुलों का उद्घाटन किया

देहरादून, 28 दिसंबर (भाषा) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित तीन पुलों का मंगलवार को डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

ये तीन पुल घासकू पुल, गौरीगढ़ पुल और बदामगढ़ हैं। घासकू पुल तवाघाट एवं घाटीबागर को जोड़ता है जबकि गौरीगढ़ पुल जौलजिबी एवं मुनस्यारी को तथा बदामगढ़ सेमली एवं ग्वालदम को जोड़ता है।

ये पुल उन 27 सीमा अवसंरचना परियोजनाओं का हिस्सा हैं जिनका सिंह ने मंगलवार को उद्घाटन किया।

सिंह ने इन परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद कहा कि अनियमित मौसम के बीच दुर्गम क्षेत्र में बीआरओ द्वारा बनायी जा रही सड़कों, पुलों एवं सुरंगों से स्थानों के बीच दूरियां घट रही हैं तथा सीमावर्ती क्षेत्र दिल्ली के करीब आ रहे हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी डिजिटल तरीके से इस कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा कि बीआरओ द्वारा बनायी जा रही सड़कों एवं पुलों से आत्मनिर्भर भारत का प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार होगा।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3EzAb17

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें