सोमवार, 6 दिसंबर 2021

बर्फबारी, बारिश से उत्तराखंड में ठंड बढी

देहरादून, छह दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के चारों हिमालयी धामों सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार को भारी बर्फबारी तथा निचले इलाकों में बारिश होने से प्रदेश में ठंड बढ गयी है।

बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मुनस्यारी जैसे ऊंचाई वाले हिस्से बर्फ से लकदक भर गए जबकि चमोली, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जैसे जिलों में कई स्थानों पर रविवार शाम शुरू हुई बारिश सोमवार पूरे दिन जारी रही।

चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने 'भाषा' को बताया कि बदरीनाथ में एक फुट बर्फ जम चुकी है जबकि नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, फूलों की घाटी और केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य का बड़ा इलाका ताजी बर्फ से ढक गया है।

उत्तरकाशी जिले में भी कई पर्यटक स्थल जैसे खरसाली, राडी टॉप, जानकीचट्टी, हरसिल और मुखबा में भी बर्फबारी हुई है।

इस बीच, देहरादून तथा अन्य मैदानी इलाकों में दिन भर आकाश बादलों से ढका रहा और धूप तथा बारिश की आंख मिचौली के बीच ठंडी हवाएं चलती रहीं जिससे ठंड बढ गयी।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो रविवार के 25.1 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले लगभग चार डिग्री कम था। इसी प्रकार टिहरी और मुक्तेश्वर में भी पारा सोमवार को रविवार के मुकाबले चार डिग्री लुढक गया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lEiRS5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें