कांग्रेस महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल तथा अन्य नेताओं से परामर्श के बाद तय किया गया है कि इन चारों ज्वलंत सवालों को लेकर 18 दिसंबर से अलग-अलग दिन पार्टी जनता के बीच जाएगी और आंदोलन चलाएगी ।
उन्होंने कहा कि इन चारों चुनौतियों पर कांग्रेस विधानमंडल दल ने राज्य विधानसभा के शनिवार को संपन्न शीतकालीन सत्र के दौरान जो दवाब बनाया था, उसे पार्टी आगे बढ़ाएगी ।
प्रदेश की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष रावत ने राज्य में आंदोलनरत रहे विभिन्न कर्मचारी संगठनों की मांगें अनसुनी करने के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस उनकी समस्याओं का समाधान करेगी । उन्होंने कहा कि पार्टी इसके लिए एक समिति गठित करेगी जो इन संगठनों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेगी और उनका समाधान ढूंढेगी । उन्होंने कहा कि पार्टी ने आंदोलनरत संगठनों की सूची भी तैयार कर ली है ।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद गोदियाल ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों को बांटे जाने वाले टैबलेट खरीद प्रक्रिया, चिकित्सा उपकरणों की खरीद और खनन में सरकार घोटाले कर रही है ।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3s02vXY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें