रविवार, 26 दिसंबर 2021

Uttarakhand Covid News: मसूरी, देहरादून में नए साल के जश्न पर प्रशासन का यू-टर्न, वापस लिया पाबंदी का फैसला

देहरादून उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए नए साल के जश्न पर लगाई गई पाबंदियां एक दिन बाद ही वापस हो गई हैं। उत्तराखंड प्राधिकरण का कहना है कि वे सिर्फ कोविड उपयुक्त व्यवहार को ही लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को ही प्रशासन ने नए साल के जश्न में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया था। शनिवार को दिशा-निर्देश जारी किए गए थे जिसके अनुसार, न्यू ईयर पार्टी को लेकर रात 10 बजे तक की ही अनुमति थी। फिलहाल प्रशासन ने इसे भी हटा दिया है। संयोग से, दूसरे राज्य जैसे दिल्ली और हरियाणा ने ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए नए साल पर जश्न पर बैन लगाया है जबकि उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगना शुरू हो गया है जिसे दिल्ली में भी लागू किया गया है। केंद्र की गाइडलाइन का पालन उत्तराखंड में अधिकारियों का कहना है कि वे सिर्फ कोविड उपयुक्त व्यवहार को ही लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत लिया है। देहरादून डीएम आर राजेश कुमार ने कहा, 'हमारे ऑर्डर में स्पष्ट रूप से लिखा है कि हम केंद्र की गाइडलाइन का पालन करेंगे और इसलिए नए साल पर भीड़ और पार्टी के समय को लेकर सभी तरह की पाबंदियां हटा दी गई हैं।' डीएम ने आगे कहा कि लोगों को पूरे समय मास्क लगाना जरूरी होगा, साथ ही होटल व्यवसायियों को सोशल डिस्टेंसिंग का उचित पालन कराना होगा और किसी भी तरह की कोताही के लिए आयोजक जिम्मेदार होंगे। 'टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा फैसला'फैसले का स्वागत करते हुए मसूरी के होटल व्यवसायियों ने कहा कि यह टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा फैसला है और वे हर तरह के कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए तैयार हैं। हालांकि ताजा ऑर्डर अभी उन तक नहीं पहुंचा है। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के संदीप साहनी ने कहा, 'हमें प्रशासन की तरफ से जारी नई दिशा-निर्देश के बारे में अभी पता नहीं है।' उधर, मसूरी में क्रिसमस के अगले दिन रविवार को पर्यटकों का हुजूम देखने को मिला।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3yXLpva

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें