देहरादून भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज के सितारे लगातार नई बुलंदियों को छू रहे हैं। पिछले एक साल में ऋषभ ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेटों में नंबर एक विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह पक्की की है. अब ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने एक नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें राज्य का ब्रांड ऐंबैसडर नियुक्त किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार 19 दिसंबर को एक ट्वीट के जरिए इसका ऐलान किया. धामी ने ट्वीट में लिखा, 'भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "राज्य ब्रांड ऐंबैसडर' नियुक्त किया है।' बतादें घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत मूल रूप से उत्तराखंड के के ही हैं. उनका जन्म यहीं हुआ था, जिसके बाद क्रिकेट कोचिंग के लिए दिल्ली आने लगे और फिर यहीं की टीम से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया. यहीं से फिर उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली. ऋषभ पंत ने 2017 में टी20 इंटरनेशनल और फिर 2018 में टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. वह टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट, 18 वनडे और 41 टी20 मैच खेल चुके हैं. पंत फिलहाल टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां वह टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3p9AL0T
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें