शनिवार, 25 दिसंबर 2021

कांग्रेस पर उठाए सवाल पर अमरिंदर ने ली थी मौज, अब हरीश रावत का पलटवार, कहा- कैप्टन को गलती का एहसास

देहरादून उत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने पंजाब के पूर्व सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, हरीश ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसको लेकर अमरिंदर ने उनकी मौज ले ली थी। रावत ने कहा है कि अमरिंदर को कांग्रेस छोड़ने की गलती का एहसास है। हरीश रावत ने कहा, 'मैं अमरिंदर सिंह जी की शुभकामनाओं को स्वीकार करता हूं। मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं उन्हें भी एहसास हो रहा है कि कांग्रेस छोड़ना एक गलती थी। और मनीष तिवारी केवल अपने गुरु (अमरिंदर) की बातों का अनुसरण कर रहे हैं। जैसे खुद अमरिंदर अपने गुरु की बातों का पालन कर रहे हैं।' हालांकि रावत वे स्पष्ट नहीं किया कि वह कैप्टन अमरिंदर के किस गुरु का जिक्र कर रहे हैं। दरअसल, हरीश रावत ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि संगठन चुनाव में सहयोग का हाथ बढ़ाने की बजाय या मुंह फेर ले रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। हरीश रावत के इन आरोपों पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तंज कसते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में अमरिंदर ने लिखा- आप जो बोएंगे वही काटेंगे। आपको भविष्य की कोशिशों के लिए शुभकामनाएं। गौरतलब है कि हरीश रावत के पंजाब प्रभारी रहते ही अमरिंदर और सिद्धू का विवाद खूब बढ़ा था। पंजाब प्रभारी बनते ही हरीश रावत ने नाराज होकर घर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू को सक्रिय किया था। जिसके बाद से पंजाब कांग्रेस में दो धड़ा बन गया था। विवाद इतना बढ़ा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि हरीश रावत ने हाल ही में एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने लिखा-चुनाव_रूपी_समुद्र है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3yXdaE4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें