शनिवार, 25 दिसंबर 2021

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और मनीष तिवारी के तंज पर हरीश रावत का पलटवार, कहा- दोनों अपने मालिक की भाषा बोल रहे

देहरादून उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री प्रभारी ने पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और मनीष तिवारी के तंज का जवाब दिया है। हरीश रावत ने कहा कि मैं उनकी शुभकामनाएं स्वीकार करता हूं। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं उन्हें अभी भी लग रहा है कि उन्‍होंने कांग्रेस छोड़कर गलती की है। उन्‍होंने कहा कि मनीष तिवारी सिर्फ अपने मालिक की भाषा बोल रहे हैं, क्योंकि अमरिंदर सिंह अपने मालिक की भाषा बोल रहे हैं। अमरिंदर सिंह ने बुधवार को उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रचार प्रमुख हरीश रावत पर निशाना साधा था। उन्होंने रावत को टैग करते हुए ट्वीट किया था, ‘आप जो बोते हैं, वही काटते हैं। भविष्य की योजनाओं (यदि कोई हो तो) के लिये शुभकामनाएं हरीश रावत जी।’ मनीष तिवारी ने भी हरीश रावत के बयान की चुटकी लेते हुए कहा था कि पहले असम, फिर पंजाब और अब उत्तराखंड, भोग (मृतक की अंतिम रस्म) पूरा ही डालेंगे, कोई कसर न रह जाए। तब हरीश रावत ने क्‍या कहा थाहरीश रावत ने हाल ही में एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने लिखा-चुनाव_रूपी_समुद्र है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है! इसके बाद कयास लगाये जा रहे थे क‍ि हरीश रावत कांग्रेस छोड़ सकते हैं। इसके बाद कांग्रेस हाई कमान ने उन्‍हें शुक्रवार को दिल्‍ली बुलाया था। कहा जा रहा है क‍ि वे मान गये हैं और पार्टी उनके चेहरे पर ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3HfWqeh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें