रविवार, 26 दिसंबर 2021

Uttarakhand Assembly Election: योगी सरकार की राह चले धामी, ज्योतिर्मठ का नाम अब जोशीमठ होगा

देहरादून उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार की राह पर चल पड़े हैं। उन्‍होंने भी नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। धामी सरकार ने राज्य के का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है, इस मठ को अब के नाम से जाना जायेगा। रविवार को चमोली जिले के नंदानगर में आयोजित पार्टी के विजय संकल्प रैली में उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री ने ऐलान किया कि जोशीमठ का नाम अब ज्योतिर्मठ होगा। चुनावी मौसम को देखते हुए इस नामकरण को राज्य के पुरोहित और ब्राह्मण समाज के वोटरों से जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम धामी ने थराली के पूर्व विधायक मगन लाल शाह के नाम पर थराली में एक कॉलेज बनाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने भाषण में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुये कहा क‍ि आज उन वाजपेयी जयंती है जिन्होंने पीएम रहते हुये हमें उत्तराखंड दिया और आज पीएम मोदी के आत्मीय लगाव से उत्तराखंड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। धामी ने भाजपा की नन्दानगर में आयोजित भाजपा विजय संकल्प रैली में कहा कि मोदी के निर्देशन और राज्य के मुख्य सेवक के रूप में हमारा संकल्प है कि जब हम राज्य की स्थापना का 25 वां स्थापना दिवस मनायेंगे। ज्योतिर्मठ की मान्‍यता क्‍या है?कहा जाता क‍ि है कि आदि गुरु शंकराचार्य ने ज्योतिर्मठ में ही ज्ञान प्राप्त किया था और इसके बाद आदिगुरु शंकराचार्य ने भारत के चारों कोनों में चार मठों की स्थापना की थी। इसमें से एक मठ ज्योतिर्मठ भी है जहां शंकर भाष्य की रचना की थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mzSQUj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें