रविवार, 26 दिसंबर 2021

Uttrakhand News: 'CM धामी मेरे छोटे भाई, BJP की ही बनेगी सरकार...' दूर हो गई हरक सिंह रावत की नाराजगी

महेश पाण्डेय, देहरादूनउत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने इस्तीफे से जुड़ी अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना छोटा भाई बताया। हरक सिंह रावत ने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि अगले साल विधानसभा चुनाव में धामी के नेतृत्व में बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटे। इससे पहले, रावत ने शनिवार को धामी के आवास पर उनके साथ छह घंटे बैठक की थी। दोनों ने डिनर साथ किया था। रावत शुक्रवार को गुस्से में कैबिनेट बैठक छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद उनके इस्तीफे की अटकलें लगने लगी थीं। एक वीडियो मैसेज में रावत ने कहा, ‘छोटे भाई पुष्कर पूरे मनोयोग से युवा, महिला, अनुसूचित जाति, पर्वतीय लोगों के काम कर रहे हैं। मेरा उन्हें आशीर्वाद है कि उनके नेतृत्व में बीजेपी पूरे बहुमत से फिर सरकार बनाए।’ रावत ने धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके हर बुरे वक्त में एक छोटे भाई की तरह उनका पूरा सहयोग किया। उनके बारे में कोई कुछ भी कहे पर उनका 35 साल का सियासी अनुभव कहता है कि वे कहीं गलत नहीं है। उनके दिल में दया है। वीडियो में हरक ने कहा कि भले ही कोटद्वार से चुनाव लड़ूं या ना लडूं लेकिन मेरी कोशिश थी कि कोटद्वार को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलनी चाहिए। लेकिन जब इसको लेकर बात आगे नहीं बढ़ रही थी तो मेरी नाराजगी बढ़ गई। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून दौरे से पहले मंत्री हरक की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी नेताओं ने कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए 25 करोड़ की धनराशी जारी करने के आदेश भी कर दिया। रूठने के बाद हरक अपने आवास के बजाय आईटी पार्क के पास एक होटल में रहने चले गए थे। पार्टी नेता और मंत्री उनसे मुलाकात करने उनके आवास पर चक्कर काटते रहे लेकिन उनका पता नहीं चल पाया था। इस दौरान हरक सिंह से संपर्क की कोशिश में जुटे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा ने मंत्री हरक सिंह को हरिद्वार बाईपास में उनके यलो रेस्तरां में स्पॉट किया गया। ये सभी उनको समझा बुझा कर सीएम आवास ले गए। यहां धामी और हरक रावत ने डिनर पर बात की। यह मुलाकात करीब 3 घंटे तक चली थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Fyo1GS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें