![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88282360/photo-88282360.jpg)
देहरादून उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मंगलवार की शाम थलीसैंण से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद देहरादून लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान का समाचार नहीं है। कैबिनेट मंत्री भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी का दुर्घटना का शिकार हो गयी है। एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत थलीसैंण से देहरादून आ रहे थे। वहीं उनके साथ वाहन में यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी सवार थे। थलीसैंण पहुंचे थे डॉ. रावत कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मंगलवार को पौड़ी जनपद के थलीसैंण पहुंचे थे। वहां डॉ. रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ और कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया था। इस कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत देहरादून लौटे रहे थे। अचानक बीच रास्ते में भरसार के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। दुर्घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं। उसमें गाड़ी सड़क पर पलटी दिख रही है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3EUT2ER
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें