![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88415216/photo-88415216.jpg)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘विजय संकल्प यात्रा’ के तहत धारचूला और पिथौरागढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भट्ट ने कहा कि पिछले सात वर्षों में भारत ने रक्षा उपकरणों के निर्माण के मामले में न केवल आत्मनिर्भरता की तरफ बड़े कदम उठाए हैं बल्कि वह उन्हें विश्व के 72 देशों में निर्यात भी कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने 209 रक्षा उपकरणों का घरेलू उत्पादन किया है जो पहले आयात किए जाते थे।’’ उन्होंने कहा कि दुनिया में रक्षा के मामले में अग्रणी शोध संस्थान ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ ने रक्षा उपकरणों का निर्यात करने वाले देशों की सूची में भारत को विश्व के शीर्ष 25 देशों में स्थान दिया है।
उन्होंने कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा किए जा रहे शोधों से देश रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हाल के वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं उत्तराखंड को दी हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र ने राज्य में एक प्लास्टिक फैक्ट्री, फैशन तकनीकी संस्थान, एक कानून विश्वविद्यालय और एम्स जैसे संस्थान खोलने में मदद की है।’’ उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड को पिछली केंद्र सरकारों ने 50 साल में जो दिया, मोदी सरकार से उसे अब तक उसका तीन गुना मिल चुका है।
सीमावर्ती गांवों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने सरहदों की सुरक्षा नाम का एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली आदि सीमावर्ती जिलों के 1500 से ज्यादा किसानों को भारत-चीन सीमा पर तैनात सैन्य बलों के लिए अनाज और सब्जी का उत्पादन करने का प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सेना किसानों से इन सामानों को खरीदना शुरू भी कर चुकी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3FmnM1G
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें