गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

देश के लिए 32 गोलियां खाने वाली इंदिरा गांधी को 1971 के युद्ध की वर्षगांठ पर भुला दिया गया:राहुल

देहरादून, 16 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश के लिए 32 गोलियां खाने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बांग्लादेश निर्माण के लिए भारत की पाकिस्तान पर विजय के 50 साल पूरे होने के मौके पर हुए समारोह में भुला दिया गया।

यहां परेड ग्राउंड में एक जनसभा के दौरान गांधी ने कहा कि भारत की पाकिस्तान पर जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर आज दिल्ली में एक समारोह हुआ, जिसमें देश के लिए 32 गोलियां खाने वाली इंदिरा गांधी का नाम निमंत्रण पत्र पर भी नहीं आया।

हालांकि, उन्होंने कहा, '' मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, नाम हो या न हो। मैं जानता हूं कि इंदिरा गांधी जी ने इस देश को अपना खून दिया। मुझे समझाने की कोई जरूरत नहीं है।''

उन्होंने कहा कि 1971 में मात्र 13 दिनों में मिली विजय का श्रेय केवल सेना या राजनीतिक नेतृत्व को ही नहीं दिया जा सकता बल्कि एकजुट खड़े हुए पूरे भारत की जनता को जाता है। उन्होंने कहा कि भारत के हर घर ने पाकिस्तान को एक साथ हराया था।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3yvxvQK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें