![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88398040/photo-88398040.jpg)
देहरादून देश और दुनिया को कोराना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन अपनी भयावहता से दहला रहा है। देश में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। मुंबई और दिल्ली में लगातार ओमीक्रोन के केस मिलने के बाद इसके देश के अन्य भागों में पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर अब सतर्कता बढ़ाई है। उत्तराखंड में भी इस वैरिएंट के खतरे के बाद सतर्कता बढ़ाई गई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक व्यक्ति और उनकी पत्नी में कोरोना का लक्षण आने के बाद उसकी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वे पिछले दिनों दिल्ली से लौटे थे। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान वे एक ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। यह मामला के सामने आने के बाद प्रशासन चौकस हो गया है। उनके अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है। उनका इलाज चल रहा है। अन्य स्थितियों पर नजर रखी जा रही है। उनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है। जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का हो रहा है इंतजार देहरादून का यह जोड़ा दिल्ली में एक ओमीक्रोन संक्रमित के संपर्क में आया था। वह ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्ति कतर से दिल्ली आया था। वह इनका संबंधी बताया जा रहा है। उनके संपर्क में आने के बाद इनमें भी कोरोना के लक्षण दिखने लगे। जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देहरादून के डीएम आर. राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमित दंपत्ति को आइसोलेट कर दिया गया है। डीएम ने कहा कि उनके अपार्टमेंट को सील करते हुए घोषित कर दिया गया है। उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इससे पता चलेगा कि उनमें ओमीक्रोन का इंफेक्शन हुआ है या नहीं। मरीज की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है। उनके संपर्क में आए सभी लोगों की टेस्टिंग कराई जाएगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pdZOQt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें