![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88436800/photo-88436800.jpg)
जोशी ने यहां 'नवभारत नवनिर्माण मंच-उत्तराखंड’ कार्यक्रम में डिजिटल रूप से हिस्सा लेते हुए कहा, ‘‘डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म देश में शुरूआती दौर में हैं । इसके बारे में हमें बस यह सावधानी रखनी होगी कि हम अपनी अंतरात्मा की आवाज को न छोडें और अन्य किसी भी चीज के ऊपर अपने देश के हितों को रखें ।’’
लोगों द्वारा उन्हें 'भक्त' कहे जाने पर जोशी ने कहा कि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पडता । उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने आलोचकों को गंभीरता से सुनना चाहिए लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम वह करना बंद कर दें जो हमें सही लगता है।’’
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष जोशी ने ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में कहा कि उन्हें अपनी सामग्री के बारे में स्व-नियमन का पालन करने को कहा गया है । उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई जा रही सामग्री से लोगों की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए ।
यह पूछे जाने पर कि अपने गृह राज्य 'उत्तराखंड' का जिक्र होने पर वह कैसा महसूस करते हैं, गीतकार ने कहा कि इससे उन्हें चमोली और टिहरी की पहाड़ियों में बिताए अपने बचपन की याद आती है ।
उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि उनके बचपन से अब तक वहां कोई विकास नहीं हुआ है । उन्होंने कहा, ‘‘ विकास हुआ है । लेकिन पहाडों में चुनौतियां अलग हैं। यहां पर्याप्त अवसर नहीं हैं । उन्हें राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाने की जरूरत है।’’
अपनी सृजन यात्रा के बारे में बात करते हुए जोशी ने कहा कि वह भी मुंबई आजीविका की तलाश में आए थे ।
प्रकृति से निकटता के कारण पह़ाडी क्षेत्रों के लोगों का स्वभाव संवेदनशील होने की बात कहते हुए जोशी ने कहा कि वे लोग संगीत, कविता और फिल्म निर्माण में बेहतर कैरियर बना सकते हैं ।
इस संबंध में उन्होंने रचनात्मक कलाओं में लोगों का कौशल और निखारने के लिए उत्तराखंड में एक संचार संस्थान की स्थापना पर भी बल दिया ।
जोशी ने इस मौके पर हाल में अपनी पत्नी तथा 12 अन्य के साथ तमिलनाडु में एक हैलीकॉप्टर हादसे में मारे गए देश के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी और उन्हें 'उत्तराखंड का गौरव' बताया ।
दिवंगत जनरल रावत उत्तराखंड के पौडी जिले के सैण गांव के रहने वाले थे ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sHhINZ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें