बुधवार, 22 दिसंबर 2021

Uttarakhand: हरीश रावत के ट्वीट के बाद उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज, प्रदेश के कई बड़े कांग्रेसी नेता दिल्‍ली तलब

देहरादून उत्‍तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) से पहले राजनीत‍िक उठापठक तेज हो गयी है। एक तरफ जहां दूसरे राजनीति‍क दल चुनाव की तैयारी में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस दूसरी मुसीबतों का सामना कर रही है, और मुश्‍क‍िल बढ़ी पूर्व मुख्यमंत्री () के उस ट्वीट के बाद जिसमें उन्‍होंने संंगठन के कामकाज को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। इसे लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल शपाल आर्य और हरीश रावत को शुक्रवार 24 दिसंबर को पार्टी ने नई दिल्‍ली बुलाया है। बुधवार 22 दिसंबर को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा था क‍ि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। उन्‍होंने एक के बाद एक ट्वीट किए, जिसके बाद से प्रदेश की राजनीत‍ि में हलचल बढ़ गयी है। उन्‍होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं, मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए अब विश्राम का समय है।' कैप्टन अमरिंदर ने कहा- आप जो बोएंगे वही काटेंगेबुधवार को हरीश रावत के ट्वीट के बाद पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तंज कसते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में अमरिंदर ने लिखा- आप जो बोएंगे वही काटेंगे। आपको भविष्य की कोशिशों के लिए शुभकामनाएं। हरीश रावत के पंजाब प्रभारी रहते ही अमरिंदर और सिद्धू का विवाद खूब बढ़ा था। पंजाब प्रभारी बनते ही हरीश रावत ने नाराज होकर घर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू को सक्रिय किया था। जिसके बाद से पंजाब कांग्रेस में दो धड़ा बन गया था। विवाद इतना बढ़ा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3eiwToo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें