शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

बेरोजगारी पर कांग्रेस का उत्तराखंड विधानसभा से बहिर्गमन

देहरादून, 10 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार पर बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा से बहिर्गमन कर दिया ।

यहां शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी की दर लगातार कम होती जा रही है और केंद्र त था राज्य सरकार द्वारा युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से रोजगारपरक योजनाएं चलायी जा रही है ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में से एक है जहां बेरोजगारी की दर केवल 3.1 प्रतिशत है । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने सात लाख लोगों को रोजगार दिया है ।

इस पर कांग्रेस सदस्य काजी निजामुद्दीन ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने 2020 में 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी और एक साल बाद यह आंकडा घटकर सात लाख हो गया । उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री सदन में सही आंकडे पेश नहीं कर रहे हैं क्योंकि प्रदेश में बेरोजगारी की दर बहुत बढ गयी है ।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर इस पर स्पष्ट रूप से जवाब देने को कहा । संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार ने सात लाख लोगों को सीधे रोजगार दिया है जबकि तीन लाख अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं ।

जवाब से असंतोष व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने सदन से बहिर्गमन कर दिया ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3DINxaV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें