बुधवार, 8 दिसंबर 2021

Bipin Rawat News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने CDS जनरल बिपिन रावत के न‍िधन पर जताया शोक, कही ये बात

देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुन्‍नूर हेलि‍काप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य अधिकारियों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांत‍ि और उनके परिजनों को दुख को सहन करने की शक्ति देने के ल‍िए ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री पुष्‍कर धामी ने जरनल रावत के आकस्मिक निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जनरल रावत ने महान योगदान दिया है। देश की सीमाओं की सुरक्षा और देश की रक्षा के लिए उनके साहसिक फैसलों और सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाए रखने के ल‍िए उनके योगदान को देश सदैव याद रखेगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की परवरिश उत्तराखंड के छोटे से गांव में हुई। वे अपनी विलक्षण प्रतिभा, परिश्रम और अदम्य साहस एवं शौर्य के बल पर सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए और देश की सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं भारतीय सेना को नई दिशा दी। उनके आकस्मिक निधन से उत्तराखण्ड को भी बड़ी क्षति हुई है। हम सबको अपने इस महान सपूत पर सदैव गर्व रहेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rJSJsK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें