![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88344251/photo-88344251.jpg)
रजनीश कुमार, चमोली गढ़वाल उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित घाट ब्लॉक के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। घाट विकास खण्ड अब 1 अप्रैल से नंदानगर के नाम से लिखा व बोला जाएगा। 'घाट' शब्द को बोलने और लिखने में अशुभ अर्थ निकलने के कारण स्थानीय लोगों ने इसे बदलने की मांग की थी। इसके बाद सरकार ने लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए घाट शब्द को बदलकर नंदानगर कर दिया है। इसके लिए राज्यपाल की स्वीकृति के बाद शासनादेश भी जारी कर दिया है। अब 1 अप्रैल से घाट शब्द का इस्तेमाल नहीं होगा। उत्तराखण्ड पंचायती राज अधिनियम 2016 के भाग/तीन/ अध्याय/ नौ की धारा-50 (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा चमोली जिले के विकासखण्ड घाट का नाम बदलकर नंदानगर विकासखण्ड के रूप में परिवर्तित किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसे आगामी 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी माना जायेगा। विकास खण्ड घाट का नाम बदलने की मांग कर रही क्षेत्रीय जनता का कहना था कि व्यावहारिक रूप से घाट नाम सही नहीं है। घाट शब्द व्यावहारिक रूप से बोलने और लिखने में अशुभ माना जाता है। जिससे विकास खण्ड घाट का नाम नंदानगर रखने की मांग काफी समय से की जा रही थी। वही विकास खण्ड क्षेत्र में मां नंदा देवी का प्राचीन मंदिर व मायका क्षेत्र भी है। इस लिए व्यवहारिक रूप से विकास खण्ड का नामकरण भी मां नंदा देवी के नाम से होना चाहिए। अब सरकार ने जनता की मांग को स्वीकारते हुए नंदानगर कर दिया है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3F2BgPY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें