बुधवार, 22 दिसंबर 2021

Omicron Cases In Uttarakhand: उत्तराखंड में म‍िला ओमीक्रोन का पहला मामला, स्कॉटलैंड से आई थी युवती

करन खुराना, देहरादून कोरोना वायरस का संक्रमण अब डराने लगा है। कोरोना वायरस के खतरनाक वेर‍िएंट 'ओमीक्रोन' ने (First case of ) उत्तराखंड में दस्तक दे दी है। बुधवार को ओमीक्रोन का पहला मामला राजधानी देहरादून में सामने आया। इसमें 23 साल की युवती ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित मिली। देहरादून में कांवली रोड निवासी युवती हाल ही में विदेश से लौटी थी। उसमें ओमीक्रोन वायरस पाया गया है। महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया क‍ि 8 दिसंबर को एक युवती स्कॉटलैंड से वापस आई थी। इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर युवती की आरटीपीसीआर जांच की गई। इसमें युवती की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। जांच रिपोर्ट आने के बाद युवती अपने माता-पिता के साथ देहरादून वापस आ गई। 12 दिसंबर को फिर से उस युवती की जांच की गई। इसमें उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। होम आइसोलेशन में है युवती युवती की जांच रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी गई। इसमें आई.डी.एस.पी यूनिट की ओर से ओमीक्रोन वायरस की पुष्टि कर दी गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि जिला आई.डी.एस.पी यूनिट युवती के संपर्क में है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। युवती होम आइसोलेशन में है। साथ ही युवती के माता-पिता का सैंपल भी भेज दिया गया है। मास्‍क और दो गज दूरी का करें पालन स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने कहा क‍ि राज्य में पहला केस मिलने के बाद राज्य के लोग परेशान और चिंतित न हो। मास्क जरूर पहने और दो गज की दूरी बनाए रखें। साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pkiazf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें