![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88526517/photo-88526517.jpg)
करन खुराना, देहरादून देश में बढ़ते कोरोना (Corona) के मामलों ने राज्यों को पाबंदियां लगाने पर मजबूर कर दिया है। अब उत्तराखंड शासन ने सोमवार रात से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने के आदेश जारी किए हैं। पिछले एक हफ्ते में उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसी कारण मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन की ओर से नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। शासन ने सोमवार सुबह एसओपी जारी की। एसओपी (SOP) के अनुसार, ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में भी नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। उत्तराखंड से पहले उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्य में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। उत्तराखंड में अब तक ओमीक्रोन का एक केस आ चुका है और पिछले एक हफ्ते में एक्टिव कोविड केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शासन द्वारा जारी एसओपी अनुसार, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, लेकिन इस दौरान सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं, पेट्रोल पम्प, एलपीजी गैस, बिजली का उत्पादन, डाक घर, इंटरनेत सेवा, स्टोरेज हाउस, राजकीय परिवहन आवागमन, माल वाहनों का आवागमन, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, टैक्सी, विक्रम, ऑटो, इंडस्ट्रियल यूनिट्स नाइट कर्फ्यू की पाबन्दियों से मुक्त रहेंगे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3EJdcAV
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें