मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

Uttrakhand Me Kejriwal: आप की सरकार आई तो हर महिला को मिलेंगे एक हजार रुपये, उत्तराखंड में केजरीवाल ने किया ये वादा

देहरादून (Uttrakhand Assembly Election 2022) को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार घोषणाएं कर रही है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उत्तराखंड के चुनावी मैदान में उतरे और नया वादा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी की सरकार आई तो हर महिला को प्रति माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले केजरीवाल अपने चार दौरों के दौरान मुफ्त बिजली, रोजगार और मुफ्त तीर्थ यात्रा की घोषणा कर चुके हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड चुनाव को लेकर पांचवीं बार प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काशीपुर में जनसभा को संबोधित किया। उनके साथ रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल भी मौजूद रहे। इस दौरे के दौरान सीएम केजरीवाल ने महिला सशक्तिकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हम चुनावी मैदान किए गए वादों को भूलते नहीं हैं। दूसरी पार्टियां वादे करती है और चुनाव के बाद उसे भूल जाती है। हमने राज्य की जनता से वादा नहीं करते, हम उन्हें गारंटी देते हैं। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा अब स्विस बैंक अकाउंट में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा। जनता से गारंटी कार्ड पर कराएंगे हस्ताक्षर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम ऐसे ही कुछ घोषणा नहीं करते हैं। हमने जो भी बात कही है, उसको एक कार्ड पर लिखकर आप कार्यकर्ता आपके घरों तक जाएंगे। आम लोगों से गारंटी कार्ड पर दस्तखत कराएंगे। सीएम केजरीवाल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत भी की। दिल्ली में भी हमने जनता से जो भी वादा किया, उसको पूरा किया है। हम दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड में भी लागू करेंगे। महिलाओं को साधने की है कोशिश उत्तराखंड के चुनावी मैदान में महिला वोटरों को साधने की आम आदमी पार्टी ने कोशिश की है। इसी लेकर पार्टी की ओर से बड़ी घोषणा की गई है। आप संयोजक ने कहा कि सरकार बनने पर 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के खाते में हर महीने एक हजार रुपए जमा कराए जाएंगे। पैसे कहां से आएंगे, इस सवाल के उठने से पहले केजरीवाल ने इसका जवाब भी दे दिया है। उन्होंने कहा कि 11,000 करोड़ हर साल नेता और अफसर खा जाते हैं। बुजुर्गों, बेरोजगारों और महिलाओं को देने के लिए मैंने जो ऐलान किया है, उसके लिए केवल 3,500 करोड़ रुपए चाहिए। हर महिला को मिलेगा योजना का लाभ सीएम केजरीवाल ने कहा कि परिवार की हर महिला को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। अगर किसी परिवार में 18 वर्ष से अधिक आयु की पांच महिलाएं हैं तो उन पांचों को एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे। सीएम केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर वोटरों को साधने में जुटे हैं। इसमें उनका फोकस आधी आबादी है। इस प्रकार की घोषणा का लाभ आम आदमी पार्टी को मिल सकता है। उत्तराखंड में इस बार आम आदमी पार्टी पूरे दम-खम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33uCbec

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें