करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड के () के हाथ में चोट लग गई है। मंगलवार को सीएम इलेवन और भाजयुमो इलेवन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया था। इसमें शानदार पारी खेलते हुए मुख्यमंत्री की टीम ने जीत हासिल की। इसी मैच के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ में चोट लग गई। चोट लगने के कारण बुधवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दून अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों को दिखाया। डॉक्टर ने एक्सरे करने के बाद यह बताया कि मुख्यमंत्री के हाथ की रिंग फिंगर में एक छोटा सा फ्रैक्चर है, जिस कारण हाथ के रिंग फिंगर में 4 हफ़्तों का प्लास्टर चढ़ाया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री को यह बताया गया है कि उन्होंने अपने हाथ को ऊपर रखना है और अन्य गतिविधियां वो कर सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कल बुधवार को मैच के दौरान एक छोटी सी चोट लग गई थी। कल तक ऐसा लग नहीं रहा था कि फ्रैक्चर होगा लेकिन आज एक्सरे में फ्रैक्चर निकला है। डॉक्टर साहब के निर्देशानुसार प्लास्टर चढ़वा लिया है। मैच के दौरान छोटी मोटी चोट लग जाती है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3yPhkOc
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें