![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74426558/photo-74426558.jpg)
देहरादून, एक मार्च (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को उत्तराखंड की भाजपा सरकार के विरूद्ध वनरक्षक भर्ती, परिवहन निगम की बसों के किराये में वृद्धि, बढते भ्रष्टाचार और मंहगाई जैसे मुददों को लेकर धरना प्रदर्शन किया । बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता यहां गांधी पार्क के सामने एकत्र हुए जहां उन्होंने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया । इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार बेरोजगारी सहित सभी मोर्चों पर विफल हो चुकी है । उन्होंने कहा कि जहां एक ओर बेरोजगारी के कारण राज्य के युवाओं की लाइन लंबी होती जा रही है वहीं भाजपा सरकार में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वनरक्षकों जैसी परीक्षाओं में घोटाला कर राज्य के बेरोजगार युवाओं को छलने का काम किया जा रहा है। सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने मंहगाई से आम जनता की कमर तोडकर रख दी है और उसे रोकने में अपनी नाकामी का बोझ आम जनता के कंधों पर डाल रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने परिवहन निगम की बसों के किराये, रसोई गैस के दामों, बिजली, पानी के करों में वृद्धि कर आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38by2Za
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें