![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74437442/photo-74437442.jpg)
ऋषिकेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रविवार को मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसॉर्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ करने के बाद कहा कि प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुम्भ के बाद हरिद्वार में आयोजित 2021 में होने वाला महाकुंभ भी देश-दुनिया के लोगों को शांति सद्भाव और एकता का संदेश देगा। योगी न कहा कि प्रयागराज में 25 करोड़ से अधिक लोग आए थे। भी एक अच्छा पर्यटन और तीर्थाटन का केंद्र बन सकता है। सीएम योगी ने अपेक्षा जताई है कि हरिद्वार का महाकुंभ भी दुनिया को दिशा देने का कार्य करेगा। हरिद्वार महाकुंभ में भी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड को पूरा सहयोग करेगा। योगी का कहना था कि जो योग की विधा लुप्त हो गई थी। उसे बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और उत्तराखंड उसे बढ़ाने का कार्य कर रहा है जो कि सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ही एक यूनिवर्सिटी बन रही है जिसमें योग के साथ सभी विधाओं को शामिल किया गया है। योगी का कहना था कि काशी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर इस विधा को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैदिक बिधा को बढ़ाने के लिए काशी को इसका केंद्र बना रहे हैं। जहां एक शोध का केंद्र बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वेलनेस सेंटर के माध्यम से इसे बढ़ाने का कार्य किया है जहां से अच्छे ट्रेनर बनकर निकले।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38kzBEs
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें