देहरादून, 18 मार्च :भाषा: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के प्रसार की स्थिति को पहले चरण में बताते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दावा किया कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इस घातक विषाणु से ग्रस्त एकमात्र मरीज की हालत भी ठीक है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक डा अमिता उप्रेती ने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रस्त एकमात्र रोगी स्पेन की यात्रा से लौटा था और यहां प्रदेश में अभी तक इस विषाणु का कोई और संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने लोगों से इस वायरस से बचाव के लिए सभी प्रकार की जरूरी एहतियात बरतने की अपील करते हुए यह भी कहा कि इस रोग से भयभीत होने की जरूरत नहीं है और 95 फीसदी मामलों में रोगी स्वत: अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता से स्वस्थ हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस रोग से होने वाली मृत्यु दर केवल दो—तीन प्रतिशत है। डा अमिता ने बताया कि बार—बार हाथ धोने, आंखों, मुंह और नाक में हाथ लगाने से बचने, भोजन में फल और तरल पदार्थ ज्यादा शामिल करने, अच्छी तरह पका खाना खाने के अलावा सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के माध्यम से इस रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कल 17 मार्च तक प्रदेश में 78 नमूने जांच के लिये भेजे गये जिनमें से 32 विदेश यात्रा से लौटे व्यक्तियों के और बाकी उनके संपर्क में आये लोगों के थे। उन्होंने बताया कि 29 नमूनों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है और उनमें से केवल एक व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिसे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश के इस एकमात्र रोगी में भी लक्षण सामने नहीं आये हैं और उसका स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 337 आइसोलेशन बेड और 801 पृथक सुविधा तैयार है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38WG4pb
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें