मंगलवार, 17 मार्च 2020

राज्य के सभी अभयारण्य, राष्ट्रीय पार्क 31 मार्च तक के लिए बंद

देहरादून, 17 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में कार्बेट और राजाजी सहित सभी राष्ट्रीय पार्कों और बाघ रिजर्वों में मंगलवार से 31 मार्च तक सभी पर्यटन गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने यहां जारी आदेश में कहा है कि राष्ट्रीय पार्कों, वन्यजीव अभयारण्यों, चिड़ियाघरों और बाघ रिजर्वों में पर्यटन गतिविधियों को 17 मार्च से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि इस दौरान इन जगहों पर फिल्म पिक्चराइजेशन (फिल्मों की शूटिंग) और शोध गतिविधियों पर भी रोक रहेगी। उक्त अवधि में यह प्रतिबंध राजाजी टाइगर रिजर्व, कार्बेट टाइगर रिजर्व, गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क, बिनोग और बिंसर वन्य जीव अभयारण्यों पर लागू होगा। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि आदेश के कारण रद्द होने वाली सभी बुकिंग की राशि वापस कर दी जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WiJrEa

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें