![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74640645/photo-74640645.jpg)
देहरादून देहरादून के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के 26 वर्षीय प्रशिक्षु में कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्हें दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में रविवार को का पहला मामला सामने आया। ये प्रशिक्षु अधिकारी कुछ दिन पहले एक दल के साथ स्पेन सहित कई देशों का भ्रमण कर लौटे थे। सीएमओ देहरादून डॉ. मीनाक्षी जोशी ने वायरस होने की पुष्टि की है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न अस्पतालों और संस्थानों से संपर्क कर रही हैं। इसी सिलसिले में दो ट्रेनी आईएफएस समेत छह और मरीजों के सैंपल शनिवार को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी लैब भेजे गए थे। पढ़ें: 62 ट्रेनी आईएफएस गए थे ट्रेनिंग टूर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के 62 ट्रेनी आईएफएस के अलग-अलग ग्रुप पिछले दिनों विभिन्न देशों से ट्रेनिंग टूर से लौटे थे। इसके चलते सभी की स्क्रीनिंग कराई गई थी। इसके बाद शुक्रवार को चार ट्रेनी आईएफएस के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इसमें से एक ट्रेनी में रविवार को कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके चलते वन अनुसंधान संस्थान(एफआरआई) में आम जनता के प्रवेश पर रोक लगा दी है। आम लोगों की आवाजाही भी बंद वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक अरुण सिंह रावत ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान एफआरआई परिसर में है। इसके चलते एहतियातन आम लोगों की आवाजाही यहां बंद कर दी गई है। देहरादून के सेलाकुई से भी एक लड़के और एक लड़की में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं। पढ़ें: इटली की टूरिस्ट के सैंपल भेजे गएप्रदेश में अब तक 25 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें अभी तक 18 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 17 नेगेटिव और एक पॉजिटिव केस सामने आया है। बाकी सात लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। रविवार दोपहर को ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास कोरोना से संदिग्ध इटली से आई महिला को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एम्स में भर्ती कराया है। महिला को अभी आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि मामला संदिग्ध है, इसलिए महिला के ब्लड सैंपल पुणे जांच के लिए भेजे जाएंगे। जानकारी के अनुसार, महिला 29 फरवरी को ऋषिकेश घूमने आई थी। इस दौरान उसने लक्ष्मण झूला के पास होटल में कमरा लिया था। वहां बारिश में भीगने के कारण उन्हें खांसी और जुकाम की शिकायत हो गई। इसके चलते जब डॉक्टरों को दिखाया तो कुछ कोरोना वायरस जैसे लक्षण मिले। इसके बाद विभागीय टीम ने महिला को एम्स में भर्ती कराया। ग्रीस घूमने गई थी, गांव में मची अफरातफरीऊधमसिंहनगर के सितारगंज में ग्रीस से घूमकर लौटी युवती को देखते ही कोरोना वायरस के संदेह से गांव में अफरातफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। वहीं, सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसी, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम युवती के घर पहुंची और थर्मल स्कैनिंग की। युवती ने बताया कि उसे दिल्ली में दो बार जांच के बाद ही घर भेजा गया है। दरोगा हरविंदर कुमार ने बताया कि युवती बिजटी गांव की रहने वाली है। पांच महीने पहले वह ग्रीस की राजधानी एथेंस घूमने गई थी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QjGOy6
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें