गुरुवार, 19 मार्च 2020

ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच वाहनों की आवाजाही 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद

देहरादून उत्तर प्रदेश में ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत मार्ग चौड़ीकरण के लिए एनएच 58 पर ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच वाहनों की आवाजाही 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद रखी जाएगी। ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत कौडियाला से देवप्रयाग के बीच चल रही हिल कटिंग को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है। टिहरी के जिलाधिकारी बी. षडमुगम ने कौडियाला और देवप्रयाग के बीच तोताघाटी में हिल कटिंग के मद्देनज़र इस पहले शट डाउन की अनुमति दी गई है। जिलाधिकारी के अनुसार इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के लिए हल्के वाहनों को देवप्रयाग से खाड़ी होते हुए ऋषिकेश जाने दिया जाएगा, जबकि भारी वाहन मलेथा-पीपलडाली-कोटीकालोनी-चंबा होते हुए ऋषिकेश भेजे जाएंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3a6HBdM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें