रविवार, 22 मार्च 2020

उत्तराखंड : स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताने के लिये लोगों ने थालियां, तालियां बजाईं

देहरादून, 22 मार्च :भाषा: शाम के पांच बजते ही उत्तराखंड के लोग अपनी छत पर चढे और कोरोना वायरस के खतरे के बीच मानवता के लिए अपनी सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों के प्रति अपना आभार जताने के लिए थालियां, शंख, घंटियां और तालियां बजाईं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज आयोजित जनता कर्फ्यू के दौरान लोग दिन में अपने घरों पर ही रहे और शाम को अपनी छतों पर चढकर थालियां, शंख, घंटियां और तालियां बजायीं । इस महामारी से लड़ने के लिये एकजुटता दिखाते हुए वयस्कों के साथ—साथ बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर थालियां और घंटियां बजाईं और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति देने वाले स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों के प्रति आभार जताया ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3bij3yw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें