गुरुवार, 19 मार्च 2020

देहरादून में दो और ट्रेनी आईएफएस कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिन पहले विदेश से लौटे थे

महेश पांडेय, देहरादून उत्तराखंड के देहरादून में दो और संदिग्ध मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ये दोनों व्यक्ति कुछ ही दिनों पूर्व विदेश यात्रा से लौटे हैं। इनकी जांच के बाद सेंपल टेस्टिंग के लिए हल्द्वानी लैब में भेजे गए थे जहां जांच के बाद इन दोनों संदिग्धों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ये दोनों उसी संक्रमित ट्रेनी आईएफएस के साथी बताए जा रहे हैं जो कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब देहरादून में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 3 हो गई है। दूसरी ओर, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना से संक्रमित ट्रेनी आईएफएस की हालत अब सामान्य है। विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी देखरेख में जुटे हैं। अस्पताल में भर्ती आठ संदिग्ध मरीजों का भी स्वास्थ्य सामान्य है। दून अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एनएस खत्री के मुताबिक आज आए दो संदिग्धों को मिलाकर अस्पताल में आठ संदिग्ध भर्ती हैं। इसके अलावा खांसी, जुखाम, बुखार के मरीज लगातार जांच के लिए आ रहे हैं। देश भर में 166 मामले गौरतलब है कि ईरान में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। देश के बाहर किसी भारतीय नागरिक के कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 166 पर पहुंच गई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2vCAZow

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें