![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74678461/photo-74678461.jpg)
देहरादून के आतंक का असर नेशनल पार्क और राजाजी टाइगर रिजर्व समेत उत्तराखंड के सभी अभयारण्य और चिड़ियाघरों पर पड़ा है। सभी वन्यजीव अभयारण्यों को 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने की है। आदेश के अनुसार, 18 से 31 मार्च तक जिम कॉर्बेट पार्क के साथ प्रदेश के सभी नेशनल पार्क और वन्यजीव विहार बन्द कर दिए गए हैं। कॉर्बेट पार्क में काफी संख्या में भारतीय और विदेशी पर्यटक कॉर्बेट घूमने आते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटकों की आवाजाही से कोरोना का खतरा बना हुआ था। प्रदेश में इसके खतरे को देखते हुए आला वन अधिकारियों ने इसे बंद रखने का निर्णय लिया। आदेश मिलते ही कॉर्बेट प्रशासन ने सभी पर्यटन जोन पर्यटकों के लिए बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए। कॉर्बेट के निदेशक राहुल ने बताया कि 18 मार्च से 31 मार्च तक कॉर्बेट में रात्रि विश्राम और डे विजिट बंद रहेगा। जिन पर्यटकों की बुंकिंग हो चुकी है, उन्हें पैसा वापस किया जाएगा। बुकिंग की वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। पार्क प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरत रहा है। पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि दस थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण, रोग प्रतिरोधक स्प्रे मशीन खरीदने के अलावा मास्क और सैनिटाइजर खरीदे जा रहे हैं। कर्मचारी मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग तो कर ही रहे हैं। अब पार्क प्रशासन ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उपकरण खरीदने की तैयारी कर ली है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3d6vr6C
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें