![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74529347/photo-74529347.jpg)
नैनीताल उत्तराखंड के के 16वे में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड़, पद्मश्री डॉ.सौमित्र रावत को मानद उपाधि दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल और कुलाधिपति बेबीरानी मौर्य ने 62 मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान किए। साथ ही डीएसबी परिसर की शिक्षिका सावित्री केड़ा जंतवाल को डीलिट की उपाधि भी प्रदान किया। समारोह में 38 हजार 483 विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में उपाधियां दी गईं। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. डीवाई चन्द्रचूड़ ने मानद उपाधि देने के लिए कुलाधिपति और विश्वविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में अनेकता में एकता है। यहां धर्म, सम्प्रदाय, भाषा-शैली, वेषभूषा आदि अलग-अलग होने के बाद भी एकता है, यही हमारी शक्ति है। उन्होंने कहा विचारधाराएं अलग-अलग होने पर भी एक-दूसरे का आदर और सम्मान जरूरी है। पदमश्री डॉ. सौमित्र रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपनी आगे की पीढ़ी को सिखाना है कि मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है। इस सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम, समयबद्धता, कर्मठता, दृढ़ इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास अत्यावश्यक है। दीक्षान्त समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षान्त समारोह विद्यार्थियों के लिए गौरवशाली अवसर है। मौर्य ने कहा, 'शिक्षा एक दीर्घकालिक प्रक्रिया है। जीवन में निरंतर नवीन ज्ञान की खोज करते रहना हमारा परम लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय ने उच्चशिक्षा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है, यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को अपना समस्त ध्यान पाठ्क्रमों और शोध कामों में लगाना चाहिए। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सूबे के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि महान विभूतियों को मानद उपाधि देकर हम और विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित हैं। रावत ने कहा कि विश्वविद्यालयों में हर साल दीक्षान्त समारोह आयोजित किए जाएंगे और दीक्षांत समारोह में देश की दो महान विभूतियों को नवाजा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय विश्वविद्यालयों में संस्कृत, कुमाऊंनी, गढ़वाली और जोनसारी भाषा अध्ययन केन्द्र संचालित किए जाएंगे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2TKKqKH
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें