शनिवार, 21 मार्च 2020

कोरोना के चलते उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं अग्रिम आदेशों तक स्थगित

देहरादून कोरोना वायरस के कारण बनी स्थिति के चलते देशभर के तमाम स्कूली शिक्षा बोर्ड ने अपने यहां की तमाम परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसी कड़ी में ने भी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। उत्तराखंड सरकार के शिक्षा विभाग ने प्रदेश में होने वाली उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है । कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच ये फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की पहल पर यह निर्णय हो पाया है। शिक्षा मंत्री ने शनिवार को सीएम से बात कर परीक्षाएं स्थगित कराने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। कोरोना वायरस के चलते शिक्षा् विभाग ने यह फैसला लिया है। इसके चलते 23,24 और 25 मार्च को होने वाली हाईस्कूल इंटरमीडिएट होने वाली परीक्षाओं की अगली तिथि अलग से निर्धारित होगी। परीक्षाओं के मूल्यांकन को लेकर भी अलग तारीख निर्धारित की जाएगी । बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होना था । पढ़ेंः बता दें कि उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के तीन मरीज सामने आए हैं। तीनों पॉजिटिव मरीज भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु हैं जो विदेश में ट्रेनिंग के लिए गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए, स्वास्थ्य विभाग ने वन अनुसंधान संस्थान को सील करने के लिए कहा गया है। किसी बाहरी व्यक्ति को एफआरआई के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3bfzBan

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें