गुरुवार, 12 मार्च 2020

कोरोना वायरस: उत्‍तराखंड में 12वीं तक के सभी स्‍कूल 31 मार्च तक बंद, सरकार ने दिए आदेश

देहरादून को लेकर देशभर में मचे हाहाकार के बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। होली से पहले इस तरह के फैसले पर विचार हो रहा था। राज्‍य सरकार ने प्रदेश में संचालित सभी शिक्षण संस्‍थाएं जिनमें प्री प्राईमरी, प्राथमिक, उच्‍च प्राथमिक, हाईस्‍कूल और इंटर स्‍तर के संस्‍थान शामिल हैं, को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। राज्‍य सरकार की ओर से जारी निर्देश में बताया गया है कि केवल ऐसी शिक्षण संस्‍थाएं खुली रहेंगी जिनमें बोर्ड 2020 की परीक्षाएं चल रही हैं। इसके अलावा केवल इनमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्रों में उपस्थित होने की छूट रहेगी। गुरुवार शाम जारी किए आदेश हाल ही में विश्‍व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद दिल्ली और हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके चलते गुरुवार शाम को उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने भी प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। देश में कुल 73 लोगों में संक्रमण इससे पहले कोरोना को देखते हुए राज्‍य भर में बायोमीट्रिक हाजिरी की जगह रजिस्‍टर पर हाजिरी लगाने के आदेश दिए जा चुके हैं। यह आदेश सभी विभागों में लागू होगा। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोग अलग-अलग राज्यों के हैं। भारत में 17 विदेशी मरीजों समेत कुल 73 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38Eke9W

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें