शनिवार, 21 मार्च 2020

उत्तराखंड में ‘जनता कर्फ्यू’ का सड़कों पर दिखा असर

देहरादून, 22 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देहरादून तथा उत्तराखंड की अन्य जगहों पर 'जनता कर्फ्यू' का कड़ाई से पालन किया जा रहा है । सुबह से ही देहरादून में सन्नाटा पसरा हुआ है और सात बजे से ही लोग कर्फ्यू का मुस्तैदी से पालन कर रहे हैं। सड़कों पर भी इक्का—दुक्का वाहन ही दिखाई पड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए जनता से इसका कड़ाई से पालन करने की अपील की थी। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, अशोक कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में जनता कर्फ्यू का पालन कड़ाई से हो रहा है और पुलिस अपनी सहयोगात्मक भूमिका निभा रही है । अभी तक प्रदेश में सिर्फ तीन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और ये सभी देहरादून में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षु वन अधिकारी हैं। ये सभी उन 28 अधिकारियों के दल में शामिल थे जिन्होंने हाल में स्पेन की यात्रा की थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UmtHgY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें