शनिवार, 28 मार्च 2020

उत्तराखंडः एक और मरीज में कोरोना की पु्ष्टि, दुबई से लौटा था युवक

देहरादून उत्तराखंड में से संक्रमित एक और मरीज मिला है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले 6 हो गए हैं। अब तक उत्तराखंड में पांच पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिसमें से एक ट्रेनी आईएफएस को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब चार लोग दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पहले युवक को घर पर ही आइसोलेशन में रखा था लेकिन बाद में उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की उम्र 21 साल है। बुखार के लक्षणों के बाद उसने महंत इंद्रेश अस्पताल में संपर्क किया था। यहां उसका सैंपल लिया गया और 26 मार्च को मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा गया था। जांच रिपोर्ट शनिवार को मिली, जिसमें वह कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। दुबई से लौटने के बाद यह युवक अपने परिवार के चार सदस्यों के संपर्क में रहा। परिवार के चार सदस्यों को भी क्वॉरंटीन किया गया है। ये भी पता किया जा रहा है कि युवक इस अवधि में और किसी से तो नहीं मिला था?


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aCussY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें