देहरादून, 17 मार्च (भाषा) कोराना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने सरकारी दून अस्पताल गये उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को अपने ही घर में 14 दिन तक पृथक रहने की सलाह दी गयी है। सोशल मीडिया पर इस आशय की जानकारी देते हुए धस्माना ने बताया कि सोमवार सुबह वह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को रखने के लिए बने वार्ड की स्थिति देखने गए थे। ‘‘इस दौरान मैं आइसोलेशन वार्ड के अंदर नहीं गया, मास्क लगाया था और सेनेटाइजर का भी उपयोग किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कल रात सीएमओ, डिप्टी सीएमओ दोनों के फोन आये। उन्होंने पूरे प्रकरण पर जानकारी लेने के बाद मुझसे आग्रह किया कि चूंकि मैं कोरोना वार्ड में गया था, मुझे अगले 14 दिन तक एहतियात रखनी होगी। उन्होंने सलाह दी कि मैँ अपने घर में एक अलग कमरे में रहूं, किसी से ज्यादा नहीं मिलूं, घर से बाहर न जाऊं और स्वास्थ्य संबंधी असहजता महसूस होने पर उन्हें तुरंत सूचित करूं।’’ धस्माना ने कहा कि यद्यपि वह "हानि लाभ जीवन मरण यश अपयश विधि हाथ" में विश्वास रखते हैं लेकिन शहर वासियों के हित में वह 14 दिन तक घर में ही रहेंगे। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अस्पताल अधिकारियों को उनके दौरे पर पूर्व सूचना होने के बावजूद वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। उन्होंने आश्चर्य जताया कि प्रदेश में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बावजूद पृथक आइसोलेशन वार्ड के बाहर ‘‘प्रवेश निषेध’ की सूचना नहीं लगी है। गौरतलब है कि राज्य में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह दूर अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aYiQAk
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें