रविवार, 15 मार्च 2020

कोरोना वायरस: उत्तराख‍ंड भाजपा ने 31 मार्च तक सभी सामूहिक कार्यक्रम स्थगित किए

देहरादून, 15 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर भाजपा की उत्तराखंड इकाई ने रविवार को 31 मार्च तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करने की घोषणा की। प्रदेश भाजपा प्रमुख बंसीधर भगत ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर लोगों को खुद को संक्रमित होने से बचाने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। उसी को ध्यान में रखकर पार्टी भी 31 मार्च तक अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित करती है। उन्होंने लोगों से घबराने के लिए नहीं बल्कि सतर्क रहने को कहा। भगत ने इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं। भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर 18 मार्च को उत्तराखंड में होने वाले राज्यव्यापी समारोह को कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3a4q71q

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें