रविवार, 22 मार्च 2020

उत्‍तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले- 31 मार्च तक लॉकउाउन, कठोर कदमों के लिए तैयार रहे जनता

देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 31 मार्च तक के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। मुख्‍यमंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। लॉकडाउन के दौरान आवश्‍यक सेवाएं छोड़ बाकी सभी सेवाएं स्‍थगित रहेंगी। मुख्‍यमंत्री रावत ने कहा, ' से बचाव के लिए प्रदेश की जनता का घरों में रहना और सरकार के साथ सहयोग करना जरूरी है।' मुख्यमंत्री रावत ने जनता को भरोसा दिलाया है कि इस दौरान खाद्यान्‍न और स्वास्थ्य जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। उत्तराखंड में लॉकडाउन ऐसे दिन घोषित किया गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है। कठोर कदम उठाने के संकेत इससे पहले जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोगों को दिये गए अपने धन्यवाद संदेश में मुख्यमंत्री ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिये थे कि कोरोना वायरस के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कठोर कदम उठाए जा सकते हैं। रावत ने कहा, ‘किसी भी प्रकार से खाद्यान्‍न और दवाओं की कमी हम नहीं होने देंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो हम घर-घर जाकर भी खाद्यान्‍न व दवाएं पहुंचाएंगे।’ अभी तक संक्रमण के तीन मामले उत्तराखंड में अभी तक कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं और ये सभी देहरादून में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षु वन अधिकारी हैं। ये सभी उन 28 अधिकारियों के दल में शामिल थे जिन्होंने हाल में स्पेन की यात्रा की थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2wknnid

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें