रविवार, 15 मार्च 2020

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया, स्कूल, कॉलेज बंद

देहरादून, 15 मार्च (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है और राज्य में सभी मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघरों, डिग्री कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। राज्य की मंत्री परिषद की शनिवार देर रात यहां हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाने के वास्ते अधिकृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस कानून के तहत राज्य सरकार के पास किसी भी ऐसे स्कूल, कॉलेज या थिएटर को बंद करने का अधिकार है जिससे उन्हें लगता हो कि जन स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। राज्य में कोविड-19 के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल, आईआईटी रुड़की के 26 वर्षीय छात्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए गए और उसे शनिवार को हरिद्वार के एक अस्पताल में अलगाव वार्ड में भर्ती कराया गया। एम. टेक का यह छात्र तीन मार्च को जापान से लौटा था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aXsROu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें