![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74882639/photo-74882639.jpg)
देहरादून को देखते हुए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए किया गया है। इसकी वजह से उत्तराखंड में धारचूला के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल के रहने वाले प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं। इन स्थितियों को देखने के बाद शासन-प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1024 पहुंच चुकी है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के कुल 1,024 मामले हैं। इस बीमारी से 96 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक मरीज को दूसरी जगह भेजा गया है। कुल 48 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। अबतक 27 ने कोरोना से गंवाई जान। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार वापस ला रही है। पढ़ें: बुरी तरह प्रभावित हुआ महाराष्ट्र महाराष्ट्र में सोमवार को के 12 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ये पॉजिटिव केस पुणे, मुंबई, नागपुर, कोल्हापुर और नासिक शहरों में मिले हैं। प्रदेश में अब तक 215 केस सामने आए हैं और देश में राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QVZlkv
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें