![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74912755/photo-74912755.jpg)
देहरादून, 31 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण संकट के बीच उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बदलाव संबंधी झूठी खबरें वायरल करने के आरोप में मंगलवार को पार्टी ने दो नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया। प्रदेश कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश पार्टी प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह के निर्देश पर नैनीताल जिले के दो नेताओं, माला वर्मा और कुलदीप शर्मा को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। सिंह ने कहा, ‘‘वर्तमान में सभी देशवासी कोरोना वायरस संकट में आम जनता की मदद के लिए प्रयासरत है लेकिन कुछ तथाकथित कांग्रेसजन उत्तराखंड में पार्टी संगठन में परिवर्तन की चर्चा कर रहे हैं। ऐसे समय में ऐसे किसी भी कृत्य को अनुशासनहीनता माना जाएगा।’’ पार्टी ने इन नेताओं ने हाल में सोशल मीडिया में कहा था कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के स्थान पर कांग्रेस महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश को प्रदेश पार्टी प्रमुख बना दिया गया है। यह खबर बड़ी तेजी से वायरल हुई जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस में खलबली मच गयी। खबर पर संज्ञान लेते हुए अनुग्रह नारायण सिंह ने अनुशासनात्मक समिति को दोषी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। हरीश रावत ने इन खबरों का खंडन किया और कांग्रेसजनों से क्षमा मांगी है। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में रावत ने कहा, ‘‘मैं उत्तराखंड के कांग्रेसजनों से क्षमा प्रार्थी हूँ। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर एक भ्रामक, झूठा, सत्य से कोसों परे समाचार बनाने का प्रयास किया गया है। आप सब इस तरीके के कुप्रयासों की निंदा करें। हम अपने प्रदेश अध्यक्ष के साथ खड़े हैं और इस समय कांग्रेस कोरोना वायरस पीड़ित मानवता के साथ खड़ी है। ऐसे वक़्त में इस समय, इस तरीक़े के हास्यास्पद बातें फेसबुक पर डालना और उसके लिये सोशल मीडिया का दुरूपयोग करना अत्यधिक निंदनीय है।’’
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/342KBWf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें