देहरादून में शुक्रवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के लिए मार्केट खुले रहेंगे। यह जानकारी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी। वह प्रदेश में की स्थिति और इसके संक्रमण को कम करने की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। सीएम ने कहा कि इस दौरान फल सब्जी की ठेलियां चल सकती हैं। चार पहिया वाहन पूरी तरह बंद रहेंगे। दोपहिया वाहन भी सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक ही चलेंगे परंतु इनपर एक ही व्यक्ति बैठेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि गेहूँ की आटा मिलें चलती रहें, ये सुनिश्चित कर लिया जाए। पंजीकृत और अन्य श्रमिकों व अन्य ज़रूरतमंदों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए। की जरूरत उन्होंने आगाह किया कि आवश्यक सावधानियां बरतते हुए फार्मा इंडस्ट्री चलती रहें। जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनको होम क्वॉरंटीन कराया जाए। जिन लोगों में कोरोना जैसे लक्षण दिखे हैं लेकिन जिनकी रिपोर्ट नहीं आई है, उन्हें भी सख्ती के साथ होम क्वॉरंटीन का पालन कराया जाए। जरूरत पड़ने पर कोरोना अस्पताल की तैयारी मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता होने पर देहरादून व हल्द्वानी में 500 बेड के प्री फैब कोरोना अस्पताल बनाए जा सकते हैं, इसके लिए संबंधित जिलाधिकारी 5 एकड़ भूमि चयनित कर लें। जिन भी सीएमओ व अन्य अधिकारियों के नम्बर सार्वजनिक कर रहे हैं उन्हें सहायक भी दे दे। थोक सप्लाई को न रोके। दुकानों पर रेट लिस्ट अवश्य लगें। फूड प्रोसेसिंग से संबंधित फैक्ट्री चलती रहें। 'अभी उत्तराखंड फेज वन में' बैठक में सचिव स्वास्थ्य नितेश झा ने बताया कि अभी उत्तराखंड कोरोना के फेज एक में ही है। यहां पाए गए पाजिटिव केस बाहर से आए हुए हैं। स्थानीय संक्रमण नहीं हुआ है। सोशल डिस्टेंसिंग रखने में सफल रहे तो राज्य में कोरोना मामलों को रोकने में अवश्य कामयाब रहेंगे। खाद्य सचिव सुशील कुमार ने बताया कि खाद्यान्न पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3bwkBp0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें