शुक्रवार, 13 मार्च 2020

उतराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि, जनजीवन प्रभावित

देहरादून उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत कई पहाड़ी शहरों में एक बार फिर मौसम बदलने से जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है | ओलावृष्टि के बाद इन जगहों पर सामान्य तापमान में भी काफी गिरावट आई है | पर्यटक नगरी नैनीताल और रानीखेत में मौसम के करवट बदलते ही अचानक हुई झमाझम ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ है। शुक्रवार सुबह से ही उत्तराखंड के तमाम उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि हुई है। पहाड़ी इलाकों में ओलावृ्ष्टि और बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से कृषि और लोगों के मकानों को भी कुछ नुकसान होने की खबर है। किसानों की फसल को भारी नुकसान किसानों की फसल को ओलावृष्टि के कारण काफी नुकसान हुआ है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण सड़कों और बिजली की व्यवस्थाओं पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की है और आने वाले 24 घंटे में भी कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3cZzwcz

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें